शांतिपूर्ण तरीके से निपटा मतदान, मतदान केंद्र पर पहुंचा दुल्हा

  • जिले में 0000 फीसदी मतदान

Loading

वर्धा. नागपुर स्नातक निर्वाचण सीट के लिए मंगलवार, 1 दिसंबर को जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया निपटी़ शाम 5 बजे तक 0000 फीसदी मतदान दर्ज किया गया़ वर्धा के केसरीमल कन्या स्कूल के केंद्र पर दुल्हे ने मतदान कर अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया़ सभी 35 मतदान केंद्रों पर तगडा पुलिस बंदोबस्त रखा गया था़ सभी प्रत्याशियो का भाग्य मंगलवार को मतपेटी में कैद हुआ़ 

बता दे कि, नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन सीट के लिए मंगलवार को जिले के 35 मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया निपटी़ वर्धा जिले में कुल स्नातक मतदाताओं की संख्या 23 हजार 68 बताई गई है़ प्रशासन के 175 अधिकारी व कर्मचारी मतदान प्रक्रिया पर ध्यान रखे हुए थे़ सुबह 8 बजे से मतदान को शुरुवात हुई जो प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली़ प्रथम चरण में सुबह 8 से 10 बजे तक 9.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया़ इसके बाद मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड देखने मिली़ दोपहर 2 बजे तक 38.89 फिसदी मतदान दर्ज हुआ़ इस सीट के लिए कुल 19 प्रत्याशी मैदान में है़ इसमें वर्धा जिले के तीन प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है़ सुबह स्थानीय केसरीमल कन्या स्कूल के मतदान केंद्र पर विधायक डा़ पंकज भोयर, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा़ शिरीष गोडे ने मतदान किया़ वहीं जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले सहित अन्य अधिकारियों ने भी मतदान किया़ वर्धा के प्रत्याशी सीए राजेंद्र भुतडा ने भी पत्नी के साथ पहुंच कर अपना मतदान किया़ शहर के पियुष सुशील मुरारका नामक युवक का मंगलवार को विवाह विवाह संपन्न हुआ़ परंतु इस दौरान पियुष ने अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने का निर्णय लिया़ दुल्हे के वस्त्र में ही पियुष ने केसरीमल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया़ इस प्रसंग पर भाजपा तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने पियुष का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया़ दोपहर 4 बजे तक जिले में 56.04 फीसदी मतदान दर्ज हुआ़ इसमें 12 हजार 919 मतदाताओं ने मतदान का अधिकार बजाया़ समाचार लिखे जाने तक जिले में 0000 फीसदी मतदान दर्ज होने की जानकारी है़ मतदान के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया गया़ जिले के सभी मतदान केंद्र पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त रखा गया था़ कही पर भी अनुचित घटना सामने नहीं आयी़ 

हिंगनघाट में बरती गई सावधानिया

हिंगनघाट. शहर में निर्धारित जीबीएमएम हायस्कुल के मतदान केंद्र में पूर्ण रूप से सावधानियां बरती गई़ कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच हुए मतदान में मतदाता कोरोना नियमों का पालन करते दिखाई दिए़ जो मतदाता बिना मास्क के पहुंचे, उन्हें मास्क का वितरण किया गया़ मतदान केंद्र के भितर जाने से पहले सभी का तापमान जांचा गया़ संपुर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निपटी़ दूसरी ओर प्रत्याशियो के प्रतिनिधियों द्वारा मतदाता बुथ लगाये गए थे, जहां सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उडती दिखाई दी़  

देवली में 82.17 फी. मतदान

देवली तहसील में कुल 533 मतदाता है़ इनमें से 428 ने अपने मतदान का अधिकार बजाया़ देवली तहसील में कुल 82.17 फीसदी मतदान दर्ज किया़ संपुर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निपटी़ वहीं आष्टी तहसील में 68.51 फिसदी मतदान दर्ज किया गया़ 

डटे रहे नेता व पदाधिकारी

स्नातक निर्वाचन सीट के लिए जिले में पिछली तूलना में इस बार मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा़ अपने दल के प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी दिनभर पार्टी बुथ पर डटे दिखाई दिए़ इस बार मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने मिला़