ncdc, Central team,

  • कोरोना की स्थिति का लिया जायजा
  • सावंगी व जिला अस्पताल को दी भेंट

Loading

वर्धा. कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य में हाहाकार मचा दी है़ अब स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है़ जिले में भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इन सभी बातों पर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ध्यान रखे हुए है. जिलास्तर पर केंद्रीय दल भेजे जा रहे है़ं गुरुवार को दिल्ली से दो सदस्यीय दल वर्धा पहुंचा. केंद्रीय दल ने विविध जगहों का दौरा का कोरोना की स्थिति का जायजा लिया़ इस दौरान जिला प्रशासन को उपाययोजना के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. सर्वप्रथम टीम के सदस्यों ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर कुछ जानकारी हासिल की़ इसके बाद उक्त सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे़ जहां आइसालेशन कक्ष, वैक्सीन यूनिट सहित कोरोना उपाययोजना का ब्यौरा प्राप्त किया.

मरीज बढ़ने से प्रशासन पर दबाव

कोरोना ने राज्य में हड़कम्प मचा रखा है़  जिले में भी प्रतिदिन कोरोना मरिजों की संख्या बढ़ रही है़ परिणामवश स्वास्थ्य प्रशासन पर दबाव बढ़ते जा रहा़ दूसरी ओर जिले में मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है़ 8 अप्रैल तक जिले में 483 की मृत्यु हुई, तो संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार 351 तक पहुंच गया है़  राज्य के अन्य जिलों की स्थिति इससे भी गंभीर है.

परिणामवश केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संपूर्ण स्थिति का जायजा लिया जा रहा़  गुरुवार को मंत्रालय से दो सदस्यों की टीम दिल्ली से जिले में पहुंची़  इसमें एनसीडीसी के संचालक डा़ सी़ एस़ अग्रवाल व डा़ अल्केशकुमार खुराणा का समावेश है़ टीम के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अजय डवले, जिला शल्य चिकित्सक डा़ सचिन तडस सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे़  इसके अलावा दोनों सदस्यों ने जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई़  इसमें टीकाकरण की स्थिति, एक्टिव मरीजों की संख्या, सभी प्रकार के बेड की उपलब्धता सहित अन्य बातों का ब्यौरा लिया़  साथ ही जिले में चल रही प्रतिबंधात्मक उपाययोजना पर राहत भी व्यक्त करने की जानकारी है.

कन्टेनमेन्ट जोन को दी भेंट

दोनों सदस्यों ने शहर के कुछ कन्टेनमेन्ट जोन को भी भेंट देने की जानकारी है़  इस दौरान स्थिति को भापते हुए आगामी दिनों क्या किया जा सकता है. इस संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय दस्ते की भेंट को लेकर प्रशासन द्वारा गोपनीयता बरती जा रही है.

दो दिन जिले में रहेगी टीम

दो सदस्यीय टीम 9 व 10 अप्रैल दो दिन जिले में रहेगी, ऐसी जानकारी है़  इस दौरान शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी कार्यालय में प्रमुख अधिकारियों से बैठक होगी़  इसके बाद सेवाग्राम के कोविड केयर सेंटर को भेंट देकर जायजा लिया जाएगा़  सूत्रों के अनुसार शनिवार को टीम जिले के कुछ टीकाकरण केंद्र में औचक भेंट देंगे़  जिले की संपूर्ण स्थिति का ब्यौरा लेकर इसकी विस्तृत रिपोर्ट दोनों सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय को सौंपेंगे़  

सावंगी के कोविड सेंटर को भेंट

नेशनल सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल, दिल्ली के संचालक डा़ सी.एस. अग्रवाल ने सावंगी मेघे स्थित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल के कोविड सेंटर को भेंट दी़  इस प्रसंग पर उन्होंने कोविड वार्ड की सुविधा, आरटीपीसीआर लैब, स्वैब टेस्टिंग काऊंटर्स, रुग्ण समुपदेशन कक्ष, निगरानी कक्ष आदि का निरीक्षण कर राहत व्यक्त की़  इस अवसर पर दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान अभिमत विवि के कुलपति डा़ राजीव बोरले, सीएस डा़ सचिन तडस, डीएचओ डा़ अजय डवले, सावंगी अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा़ संदीप श्रीवास्तव, मुख्य वैद्यकीय अधीक्षक डा. चंद्रशेखर महाकालकर, विशेष कार्य अधिकारी डा़ अभ्युदय मेघे, मेडिसिन विभाग प्रमुख डा़ सुनीलकुमार, डा़ शौर्या आचार्य, कोविड सेंटर इंचार्ज डा़ विठ्ठल शिंदे, डा़ आदित्य भागवत उपस्थित थे.