सोलर पैनल पर चढा अनियंत्रित ट्रक

  • जलापूर्ति कुआ, सोलर पैनल, कम्पाऊंड का नुकसान

Loading

वर्धा. चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हुआ ट्रक सीधे कम्पाऊंट वॉल तोडते हुए सोलर पैनल पर चढ गया. इस हादसे में सोलर पैनल सहित कम्पाऊंड वॉल व जलापूर्ति कुएं का नुकसान हुआ. जिससे जलापूर्ति योजना प्रभावित होने की जानकारी है. उक्त हादसा निमगांव परिसर के दहेगांव स्टे गावंडे में रात्रि 3 बजे घटा. 

निमगांव परिसर के दहेगांव स्टे गावंडे में ग्रामीणों की जलापूर्ति के लिए ग्रामपंचायत द्वारा जलापूर्ति कुएं पर सोलर पैनल लगाया गया है. शनिवार की रात सीजी 04 एचएम 9575 क्रमांक का ट्रक वर्धा की ओर आ रहा था. रात 3 बजे के दौरान निमगांव परिसर के दहेगांव स्टेशन गावंडे के चालक को अचानक नींद की झपकी आयी. जिससे ट्रक अनियंत्रित सीधे कम्पाऊंड को तोडते हुए सोलर पैनल पर चढकर पलटी हो गया. जिसमें सोलर पैनल, कम्पाऊंड वॉल सहित जलापूर्ति कुएं का भी भारी नुकसान हुआ. साथ ही चालक को भी मामूली चोटे आयी. इस घटना के बाद जलापूर्ति यंत्रणा प्रभावित हुई. परिणामवश सोलर पैनल, कुआ क्षतिग्रस्त होने से ग्रामपंचायत को नुकसान सहना पडा.