antigen test for employees who are not yet vaccinated, Maharashtra government has given permission
File

Loading

वर्धा.  जिले में रविवार को 165 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इसमें 12 पाजिटिव पाये गए़ जबकि 137 निगेटिव आने से उन्हें आईसोलेशन से मुक्त कर दिया गया. बाधितों में वर्धा के आंबेडकर नगर निवासी 65 वर्षिय पुरुष, मसाला के 22 वर्षिय युवक, वैष्णवीनगर की 23 वर्षिय युवती, 21 वर्षिय युवक, 37 वर्षिय पुरुष तथा  सेलू में 29 व 34 वर्षिय युवक  का समावेश है.  इसके अलावा आष्टी के मंगलवारवपुरा निवासी 37 पुरुष, 4 वर्षिय बालिका, तारासावंगा निवासी 83 वर्षिय वृध्दा, आर्वी के बालाजी वार्ड निवासी 40 वर्षिय पुरुष व 42 वर्षिय महिला का समावेश है.  

रविवार को नए से 325 लोगों को आईसोलेशन में दाखील किया गया. वहीं 143 के स्वॅब जांच के लिए लॅब में भेजे गए है. अबतक जिले में 10204 के स्वॅब भेजे गए थे. इसमें 9615 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वर्तमान में 251 की रिपोर्ट प्रलंबित बताई गई. जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 286 पर पहुंची है. रविवार को 6 मरिज कोरोनामुक्त हुए है. अबतक कुल 236 ने कोरोना पर मात दी. वर्तमान में 40 एक्टीव मरिजो पर ईलाज शुरु है. फिलहाल 5243 लोग होम क्वारंटाईन तो 291 इन्स्टीट्यूशन क्वारंटाईन है.