shop-seal
File

  • डीएम के आदेश की अवहेलना

Loading

वर्धा. कारोना के चलते जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने दुकान खोलने का  समय निर्धारित किया है. किंतु निर्धारित समय का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शहर पुलिस ने एक्शन ली. पुलिस ने बिती रात्रि 24 तथा शुक्रवार की सुबह 40 इस प्रकार कुल 64 प्रतिष्ठानों को सील ठोकते हुए जुर्मानात्मक कार्रवाई की. इस कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में खलबली मची गई है.बता दे कि, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन 5 पर अमल किया जा रहा है. जिलाधिकारी भीमनवार ने दुकान खोलने तथा बंद करने का समय निश्चित किया है. फलस्वरुप सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अवधि निर्धारित किया है.

लेकीन अनेक दुकानदार इस निर्णय का उल्लंघन करने की बात सामने आयी.बिती रात्रि 5 बजने के बाद भी 6 बजे तक प्रतिष्ठान खुले रखे गए. परिणामवश शहर के थानेदार योगेश पारधी ने अपने दल के साथ उनके क्षेत्र में आनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू की. देरशाम करीब 24 दुकानों को सिल ठोककर उनसे जुर्माना वसुल किया. वहीं शनिवार की सुबह 7 बजे ही अनेक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान शुरु कर दिए. यह देख पुन: शहर पुलिस ने कार्रवाई की मुहिम शुरु की. सुबह करीब 40 दूकानों को सील करते हुए व्यापारियों से जुर्माना वसूला गया. पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई थी.