प्रतिकारात्मक तस्वीर
प्रतिकारात्मक तस्वीर

  • 10 व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई

Loading

वर्धा. कोरोना का तेजी से फैलाव हो रहा है. जिससे जिलाधिकारी द्वारा सोमवार की सुबह तक 36 घंटों की संचारबंदी लागू की गई थी‍. साथ ही घर के बाहर निकलने पर मास्क तथा कोरोना नियमों का पालन करने की सुचनाएं दी गई थी. दौरान स्थानीय व्होकेशनल हॉल स्थित शादी समारोह में बिना मास्क सहभागी होनेवाले 10 व्यक्तियों पर दंडात्मक कारवाई की गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, उपविभागीय वित्त अधिकारी सुरेश बगले की सूचना पर अमल कर प्रभारी तहसीलदार माधुरी टेकाडे के मार्गदर्शन में मंडल अधिकारी राजू झामरे के नेतृत्व में तहसील स्तर पर विशेष टीम तैयार की गई है.

इसी टीम के राजू झामरे, व्ही. आर. झाडे, आर.डी. खामकर, संजय चाटे, रवि नेहारे ने शनिवार शाम वर्धा शहर के दाते मंगल कार्यालय, दादाजी धुनिवाले चौक, व्होकेशनल हॉल व वैष्णवी सेलिब्रेशन में औचक भेट देकर निरीक्षण किया. दौरान 50 से कम लोक उपस्थित थे. लेकिन 10 लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. जिससे उन पर दंडात्मक कारवाई की गई.