MG-Ambulance
File Photo

    Loading

    वाशिम. जिले के ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र को वर्ष 2004 से 2007 में एम्बुलेंस मिली थी़  13 से 17 वर्ष पुरानी ये एम्बुलेंस खराब हो रहे थे़  जिससे यह एम्बुलेंस बार बार प्रभावित हो रही थी़  इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 नए एम्बुलेंस जिले को दिए है. अब यह एम्बुलेंस जिले में दाखिल हुई है़  अब पुरानी गाड़ियों की समस्या हल होकर मरीजों को सुविधा उपलब्ध हो रही है‌. 

    जिले में अभी कुल जनसंख्या 14 लाख तक पहुंच गई है़  इसमें अभी 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 153 उप केंद्र कार्यान्वित है़  सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इसके पूर्व एम्बुलेंस दी गई थी़  इस के अलावा नीति आयोग व्दारा प्राप्त सात एम्बुलेंस भी कार्यरत थी़  लेकिन वनोजा, मोहरी, मेडशी, शेलूबाजार समेत अन्य कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की एम्बुलेंस 2004 व 2007 में दी गई थी़  यह एम्बुलेंस पुरानी होने से बार बार खराब हो रही थी. जिससे ग्रामीण मरीजों को बड़ी असुविधा हो रही थी.

    इसे देखते हुए राज्य सरकार ने जिले के लिए 10 नए एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई है़  इन में से 6 एम्बुलेंस जिला शल्य चिकित्सक व 4 जिला स्वास्थ्य अधिकारी की ओर दिए है़  संबंधितों ने यह एम्बुलेंस ग्रामीण अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वितरित की है़  ग्रामीण भागों से जिला सामान्य अस्पताल में विशेषता में प्रसुती के लिए आनेवाली गर्भवती महिला को अड़चन निर्माण होने पर अन्य जगह पर रेफर करने के लिए अब उपलब्ध हुई नए एम्बुलेंस से अधिक सुविधा हो गई है़