2 more deaths from Corona, number of dead at 32
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

वाशिम. कोरोना वायरस संक्रमण से कोविड-19 यह अन्य संक्रमणजन्य बीमारी के अनुसार ही एक बीमारी है. कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होगी, यह गलतफहमी है. शीघ्र उपचार किए जाने से कोरोना वायरस पर मात करना संभव है. कोरोना मुक्त हुए व्यक्ति से अन्य किसी को खतरा नहीं होता.

इसलिए कोविड से मुक्त व्यक्ति को मानसिक आधार देने का आहवान जिलाधिकारी हृषिकेश मोडक ने किया है. शीघ्र उपचार किए जाने से बाधित व्यक्ति दुरुस्त हो जाता है. इसलिए लक्षण पाए जाने पर जांच करना आवश्यक है. लोगों के मन में कोरोना के संदर्भ में गलतफहमी दूर करना आवश्यक है. कोरोना संक्रमण की जानकारी छुपाना ठीक नहीं है. लक्षण पाए जाने पर शीघ्र जांच करवाना जरुरी है.