Europe Corona Updates : Strict rules regarding corona vaccination in Europe, restrictions are being imposed on those who do not get vaccinated
File Photo

Loading

  • 6,000 डोज उपलब्ध 

वाशिम. पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स करके सेवा देनेवाले 5,838 डाक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 6,000 डोज उपलब्ध होकर 16 जनवरी से टीका दिए जानेवाला है़  मार्च महीने से देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है़  यह संक्रमण रोकने के लिए सरकार, प्रशासन की ओर से उपाययोजना की जाकर नवंबर महीने से जिले में कोराना का ग्राफ नीचे आ रहा है़.

इस दौरान कोरोना का टीका उपलब्ध होकर 16 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स करके सरकारी व निजी क्षेत्रों के 5,838 चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारियों को यह टीका दिया जानेवाला है़  इसके लिए जिले में 6,000 डोज उपलब्ध होकर अभी तो टीका की कमी नही होने का नजर आ रहा है़.

एक महीने के बाद कोरोना का दूसरा डोज दिया जाने का स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है़  कोरोना टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सज्ज होकर 16 जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा़ 

मोबाइल पर दिया जाएगा टीकाकरण का संदेश 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश आहेर ने बताया कि जिले में पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका दिया जानेवाला है़  दूसरे चरण में 50 वर्ष से उपर के नागरिक व अतिजोखिम गटों के नागरिकों को टीका दिया जाएगा़  टीकाकरण के लिए पंजीकरण हुए कर्मचारियों को मोबाइल व्दारा संदेश दिया जाएगा़