Marketyard pune
File photo

    Loading

    वाशिम. लाकडाउन के चलते शनिवार व रविवार को विकेंड बंद रहने के बाद सोमवार 7 जून से दोहपर 4 बजे तक सभी दूकानें खोलने के लिए प्रशासन ने अनुमति दी है़  जिससे शहर में मुख्य मार्केट पाटणी चौक के साथ सभी विविध चौराहों में भारी भीड़ रही. 

    पिछले अनेक दिनों के बाद कोरोना की पाबंदी शिथिल होकर 7 जून से सभी दूकानें खुल गई है़  जिससे शहर के साथ जिले भर में बाजारों में नागरिकों की सड़कों पर नागरिकों की भीड़ हुई थी़  सोमवार से मिली 4 बजे तक के दूकानें खोलने की अनुमति से नागरिक व व्यापारियों ने राहत महसूस की है.

    लेकिन कोरोना का खतरा कायम रहने से नागरिकों के सावधानी बरतना आवश्यक है़. सोमवार को खुले मार्केट में नागरिकों की त्योहारों जैसी भीड़ रही़  विशेषता में कृषि सेवा केंद्रों पर सबसे अधिक भीड़ रही़ कोरोना का ग्राफ नीचे आया तो भी खतरा अभी टला नही है़  जिससे नागरिकों ने इसके आगे भी कोरोना नियमों का पालन करने की आवश्यकता है़