kerala
File Photo

    Loading

    • किसानो के चेहरों पर खुशी की लहर 

    वाशिम. विगत दो तीन दिनों से झमाझम बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के साथ सभी नागरिकों ने गुरूवार की दोपहर 2 बजे के दरम्यान हुई झमाझम बारिश से राहत की सांस ली. इस बारिश से गर्मी से राहत मिली है़  जिले भर में पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे थे व मौसम बदरीला बन गया था़  कुछ स्थानों पर हलकी बारिश हुई लेकिन जोरदार बारिश नहीं हुई थी़.

    गुरूवार की दोपहर 2 बजे के दरम्यान वाशिम के साथ परिसर में आधा घंटा जोरदार बारिश हुई़  इस बारिश से सभी ओर मौसम सुहाना बन गया़  सड़कों पर पानी भर गया़  जिले में 10 से 13 जून तक बिजली की गड़गड़ाट के साथ कहीं पर मध्यम तो कहीं पर जोरदार बारिश होने की सूचना मौसम विभाग व्दारा दी गयी है़.

    इस के अनुसार अब आनेवाले तीन दिनों में बारिश आने की संभावना से जिले के किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है़  प्रति वर्ष जून माह में खरीफ का सत्र शुरु होता है़  जिले में बन हुए मौसम से रात्री में अच्छी बारिश होने की संभावना प्रकट की जा रही है़  इस बार समय पर बारिश आने के अनुमान से किसान खरीफ की बुआई को लेकर काफी उत्साहीत हो गए है़