Corona in Madhya Pradesh, Corona curfew extended till 23 April in Indore
File

Loading

मालेगांव. वाशिम जिले सहित समूचे राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के साथ मृत्युदर भी बढ़ रही है. जानकारों का कहना है कि पाजिटिव-निगेटिव का सिलसिला चलता रहेगा. इस विपदा से बचने के लिए नागरिकों को स्वयं सतर्क रहकर अपनी सुरक्षा करनी होगी. यह सुझाव मालेगांव नगर पंचायत मुख्याधिकारी डा. विकास खंडारे ने जनता को दिया है. कोरोना के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा है. बावजूद कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए दिनोंदिन चुनौती भी बढ़ती जा रही है.

गुरुवार को कोरोना के उपाययोजना के बारे में जानकारी लेने पहुंचे मुख्याधिकारी डा. विकास खंडारे ने कहा कि पाजिटिव-निगेटिव का खेल आगामी कई महीनों तक जारी रहेगा, लेकिन इस वायरस से डरे बिना सतर्क रहकर खुद की सुरक्षा करनी होंगी और इसकी आदत परिवार सहित परिसर के लोगों को हो जाएगी, तभी इस संक्रमित बीमारी को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा. कई लोग बेखौफ घूमते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह छोटी सी भूल बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है.