कुओं के लिए 490 लाभार्थियों का चयन

वाशिम. डा़ बाबासाहब आंबेडकर कृषि स्वावंलबन योजना अंर्तगत सन 2019-20 इस वर्ष में प्राथमिकताओं व ईश्वर चिठ्ठी से 490 लाभार्थियों का सिंचाई कुओं के लिए चयन हुआ है़ इन लाभार्थियों को विहित अवधि में कुओं

Loading

वाशिम. डा़ बाबासाहब आंबेडकर कृषि स्वावंलबन योजना अंर्तगत सन 2019-20 इस वर्ष में प्राथमिकताओं व ईश्वर चिठ्ठी से 490 लाभार्थियों का सिंचाई कुओं के लिए चयन हुआ है़ इन लाभार्थियों को विहित अवधि में कुओं का निर्माण कार्य पूर्ण करने के बाद अनुदान का लाभ मिलेगा. ऐसी जानकारी जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी प्रल्हाद शेलके ने दी है़ अनुसुचित जाति प्रवर्ग के किसानों की आय में वृध्दि करने, आर्थिक दृष्टि से जीवन स्तर बढ़ाने के लिए विशेष घटक योजना सुधारित कर डा़ बाबासाहेब आंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना चलाई जा रही है़

1,420 आवेदन प्राप्त हुए

नई सिंचाई कुओं व उसी प्रकार से सिंचाई सामग्री का लाभ देने के लिए पात्र लाभार्थी किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे़ जिले में कुल 1,420 आवेदन प्राप्त हुए थे़ छटंनी के बाद 955 आवेदन पात्र ठहरे हैं. इसमें प्राथमिकताओं से 215 व ईश्वर चिठ्ठी से 275 इस प्रकार से कुल 490 लाभार्थियों का चयन किया गया है़ इसमें मालेगांव तहसील में से कुल 229 आवेदन प्राप्त हुए थे़ छटंनी के बाद 151 लाभार्थी पात्र ठहरे. प्राथमिकता के अधार पर 36 व ईश्वर चिठ्ठी में 48 इस प्रकार से कुल 84 लाभार्थियों का चयन किया गया है़ इसी प्रकार से रिसोड तहसील में कुल 281 आवेदन प्राप्त हुए थे़ छटंनी के बाद 159 लाभार्थी पात्र ठहरे है़ इन में प्राथमिकता पर 29 व ईश्वर चिठ्ठी से 57 इस प्रकार से कुल 86 लाभार्थी का चयन किया गया है़ मंगरुलपीर तहसील में कुल 395 आवेदनों में से 272 आवेदन पात्र ठहरे है़ इस प्राथमिकताओं में से 67 व ईश्वर चिठ्ठी से 30 इस प्रकार से कुल 97 लाभार्थियों का चयन किया गया है़ कारंजा तहसील में कुल 296 आवेदन प्राप्त हुए थे़ यहा पर छटंनी के बाद 216 आवेदन प्राप्त हुए थे. इन मे से छटंनी के बाद 158 आवेदन पात्र ठहरे हैं. इनमें से प्राथमिकत के आधार पर 29 व ईश्वर चिठ्ठी से 76 इस प्रकार से कुल 105 लाभार्थियों का चयन किया गया है़

2.80 लाख का मिलेगा अनुदान

वाशिम तहसील से कुल 194 आवेदन प्राप्त हुए थे़ इन में से छटंनी के बाद 134 आवेदन पात्र ठहरे है़ इनमें से प्राथमिकताओं में से 34 व ईश्वर चिठ्ठी से 38 इस प्रकार से कुल 72 लाभार्थियों का चयन किया गया है़ मानोरा तहसील में से कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए थे़ छटनी के बाद 73 आवेदन पात्र ठहरे है़ इनमें से प्राथमिकता पर 20 व ईश्वर चिठ्ठी से 26 इस प्रकार से कुल 46 लाभार्थियों का चयन किया गया है़ चयनिच लाभार्थियों को सिंचाई कुओं व सिंचाई सामग्री के लिए करीब 2.80 लाख का अनुदान मिलेगा.