आव्रजन नियम अमानना के चलते दुबई हवाईअड्डे पर 50 भारतीय फंसे

Loading

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (UAE) के आव्रजन नियमों का अनुपालन करने में नाकाम रहने पर बृहस्पतिवार को 50 से अधिक भारतीय दुबई हवाईअड्डे (Dubai International Airport) पर फंस गए। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक 100 से अधिक भारतीय (Indian travellers)इनमें से ज्यादातर नौकरी के लिए–बुधवार को दुबई पहुंचे थे और वे देश में प्रवेश करने की योग्यता के मानदंडों को पूरा करने में नाकाम रहे।

यूएई के निवास एवं विदेशी नागरिक मामलों के महानिदेशक ने दुबई हवाईअड्डे पर फंसे 500 लोगों में करीब 100 भारतीयों के होने की पुष्टि की। खबर में कहा गया है कि इन 100 भारतीयों में से करीब 40 को भारत वापस भेज दिया गया। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत नीरज अग्रवाल ने खलीज टाइम्स से कहा, ‘‘वाणिज्य दूतावास को हमारी हेल्पलाइन के जरिए उनकी स्थिति के बारे में सूचना मिली। हमारे सूत्रों ने बताया है कि कम से कम 14 को दुबई में प्रवेश की इजाजत दी गई, हालांकि शेष लोग बीती रात फंस गए। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि कम से कम 50 को देश में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई और वे भारत लौट गए।”(एजेंसी)