A heated debate between US and Chinese diplomats over human rights, the place of origin of the Corona global epidemic: report

Loading

बीजिंग: चीन (China) और अमेरिका (America) की सेनाओं (Army) ने मानवीय सहायता और आपदा राहत पर अनुभव साझा करने के लिए बुधवार को एक ऑनलाइन सेमिनार (Online Seminar) की शुरुआत की। चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने यह जानकारी दी।

दोनों देशों के बीच दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में बढ़ते तनाव के बीच इस सेमिनार की शुरुआत हुई है जो तीन दिन तक चलेगा। यह दोनों देशों के बीच अपनी तरह का 16वां कार्यक्रम है।

सेमिनार में बाढ़, तूफान जैसी आपदाओं में सेना की भागीदारी और कोविड-19 महामारी की रोकथाम तथा सैन्य-असैन्य सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होगी। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि सेमिनार का आयोजन वीडियो लिंक के माध्यम से चीन के नानजिंग और अमेरिका के हवाई में हुआ।