Cartoon of Turkish President printed in France magazine Charlie Hebdo, created ruckus

Loading

अंकारा: फ्रांस (France) की पत्रिका शार्ली एब्दो (Charlie Hebdo) में हाल ही में छपे तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन के कार्टून (Cartoon) को लेकर तुर्की बुरी तरह भड़क गया है। तुर्की के नागरिकों के साथ साथ कार्टून को लेकर तुर्की के कई नेताओं ने भी लिए फ्रांस की आलोचना की है। आशंका है कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।

 एर्दोगन के प्रवक्ता इब्राहिम कलीन ने ट्विटर पर फ़्रांस के प्रति नाराज़गी ज़ाहिर कि, उन्होंने लिखा, “फ्रांस की जिस पत्रिका को हमारे धर्म और मूल्यों की परवाह नहीं है उसमें हमारे राष्ट्रपति का आपत्तिजनक कार्टून छापे जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं।” उल्लेखनीय है एर्दोगन ही इस समय मुस्लिम देशों में फ्रांस के खिलाफ माहौल बनाने में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं।

पत्रिका ने एर्दोगन के जो कार्टून छापे हैं उनमें एर्दोगन को एक महिला का बुर्का उतारते दिखाया गया है। पहले भी पत्रिका, शार्ली आब्दो अपने कार्टून को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादों का सामना कर चुकी है।