Representative Image
Representative Image

Loading

संयुक्त राष्ट्र. संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी (UN official) ने बृहस्पतिवार को फ्रांस के गिरजाघर (French church attack) में हुए ”बर्बर हमले” (Barbaric attack) की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उपासकों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाकर किये गए इस प्रकार के जघन्य कृत्य पूरी तरह से अनुचित हैं और इन्हें किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।

यूनाइटेड नेशन्स अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन (यूएनएओसी)(United Nations Alliance of Civilizations) (UNAOC) के उच्च प्रतिनिधि मिग्वेल एंगेल मोरातिनोस (Miguel Ángel Moratinos) ने फ्रांस के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित नीस शहर हुए ”बर्बर हमले की कड़ी निंदा” की। इस हमले में दो महिलाओं और एक पुरुष समेत तीन लोगों की मौत हो गई। उच्च प्रतिनिधि के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोरातिनोस ने ”जोर देकर कहा है कि उपासकों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाकर किये गए इस प्रकार के जघन्य अपराध अस्वीकार्य हैं और इन्हें किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।” (एजेंसी)