Georgia aquarium's largest whale shark fish dies

Loading

अटलांटा (अमेरिका): अटलांटा (Atlanta) के जॉर्जिया मछलीघर (Georgia Aquarium) की सबसे बड़ी मादा व्हेल शार्क (Whale Shark) की मौत हो गई है। मछलीघर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा कि 2006 से मछलीघर में रह रही ट्रीक्सी की शुक्रवार को मौत हो गई।

मछलीघर ने कहा, ‘‘उसे दिन में आने-जाने में कठिनाई हो रही थी। फिर उसकी तबियत खराब हो गई। चिकित्सा और देखभाल के प्रयासों के बाद अंततः उसकी मौत हो गई।” दुनिया में सबसे बड़ी मछली व्हेल शार्क की ग्रे रंग को त्वचा पर सफेद चकत्ते पाये जाते हैं। ये मेक्सिको और एशिया के कुछ हिस्सों सहित दुनिया भर के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में रहती हैं। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर रेड लिस्ट ऑफ थ्रीटेन्ड स्पीसीज के अनुसार ये लुप्तप्राय मानी जाती हैं। (एजेंसी)