Google, Amazon पर फ्रांस में 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना

Loading

पेरिस. फ्रांस (France) में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल (Google) पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन (Amazon) पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन (Advertising) कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।

नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी (सीएनआईएल) (National Commission on Informatics and Liberty )(CNIL) ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढ़ने की पूर्वानुमति नहीं ली। ये कुकीज और ट्रैकर्स व्यक्ति के कंप्यूटर में खुदबखुद सहेज ली जाती हैं। बयान में कहा गया है कि गूगल और अमेजन उपयोक्ताओं को यह बताने में भी विफल रहीं कि वे इस काम के लिए इन कुकीज का उपयोग करेंगी और किस तरह उपयोक्ता इनके लिए मना कर सकते हैं।(एजेंसी)