Huge fire broke out in Bangladesh's Rohingya refugee camp, hundreds of homes destroyed

Loading

ढाका: दक्षिण बांग्लादेश (Bangladesh) के एक बड़े रोहिंग्या शरणार्थी शिविर (Rohingya Refugee Camp) में बृहस्पतिवार को आग (Fire) लग गयी, जिसमें सैकड़ों मकान तबाह हो गये। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (United Nations High Commission for Refugees) (यूएनएचसीआर) ने बताया कि आग लगने से 550 से ज्यादा घर आंशिक या पूरी तरह से तबाह हो गये। इनमें करीब 3,500 लोग रहते थे और यहां करीब 150 दुकानें हैं। कॉक्स बाजार जिले के नयापारा शिविर में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गयी। इस इलाके में म्यामां (Myanmar) से आये दस लाख से अधिक शरणार्थी रहते हैं।

नयापारा पुराना शिविर है, जिसे कई दशक पहले बसाया गया था। एक वरिष्ठ शरणार्थी अधिकारी मोहम्मद शमसूद डूजा ने कहा कि दमकल कर्मियों (Fire Brigade) को आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे। उन्होंने कहा कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।