Lockdown Updates: Australia's Melbourne city will end the lockdown on Friday, restrictions will continue
File

    Loading

    मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न (Melbourne) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चौथी बार लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो जाएगी। हालांकि लॉकडाउन हटने के बावजूद कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। मेलबर्न में रहने वाले 50 लाख लोगों को नजदीकी विक्टोरिया प्रांत समेत अन्य इलाकों में फिलहाल आने-जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

    मेलबर्न के अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आया है, जिसको देखते हुए दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। मेलबर्न में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 68 हो गयी है।

    मेलबर्न में शुक्रवार से लॉकडाउन हटने के बाद बच्चे स्कूल जा सकेंगे। इसके अलावा किसी गैर-जरूरी काम के सिलसिले में लोगों को 25 किलोमीटर दूर तक जाने की अनुमति होगी जोकि पहले केवल 10 किलोमीटर ही थी।