Malaysian economy falls by a record 17 percent
File

Loading

कुआलालंपुर: कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के चलते मलेशिया (Malaysia) की अर्थव्यवस्था (Economy) जून 2020 तिमाही में 17 प्रतिशत घट गई, जो वैश्विक वित्तीय संकट (Global Financial Crisis) के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। मलेशिया के केंद्रीय बैंक ने कहा कि हालांकि मई में महामारी से संबंधित रोकथाम में राहत देने के बाद निर्यात, औद्योगिक उत्पादन और उपभोक्ता खर्च जैसे प्रमुख सूचकांकों में सुधार देखने को मिला है।

केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि 2020 के दौरान अर्थव्यवस्था में 3.5 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत तक कमी आएगी। अनुमान है कि अर्थव्यवस्था 2021 में पटरी पर आ जाएगी और इस दौरान वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत से आठ प्रतिशत के बीच रहेगी। (एजेंसी)