Vaccine
Representative Image

    Loading

    कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने बुधवार को संसद को बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) का टीका (Vaccine) लेने के बाद खून का थक्का (Blood Clot) जमने से कम के कम तीन श्रीलंकाई नागरिकों की मौत हो गई।

    संसद में विपक्ष के एक सवाल का जवाब देते हुए पवित्रा वान्नियाराच्ची ने कहा कि टीकाकरण के बाद कम से कम छह लोगों ने खून का थक्का जमने की शिकायत की। खुद ये टीका लगवा चुकीं स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को उद्धृत करते हुए कहा कि खून का थक्का जमने की वजह टीका नहीं है।

    डब्ल्यूएचओ ने इस महीने के शुरू में कहा था कि वैश्विक स्तर पर टीका लगवा चुके करीब 20 करोड़ लोगों के आधार पर ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी-एस्ट्रा जेनेका कोरोनावायरस टीके और थक्कों के बीच संबंध “मुमकिन” है लेकिन “बेहद दुर्लभ”।

    भारत सरकार से मुफ्त में उपहारस्वरूप मिल टीकों की खेप के बाद श्रीलंका ने 29 जनवरी को टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। देश की 2.1 करोड़ आबादी में से अब तक करीब 925000 लोगों को टीका लग चुका है। (एजेंसी)