Prince Philip's funeral with moist eyes, this is how the last rites were done
File

    Loading

    लंदन: हृदय रोग से पीड़ित ब्रिटेन (Britain) के प्रिंस फिलिप (Prince Philip) का लंदन (London) के एक अस्पताल (Hospital) में किया गया ऑपरेशन सफल (Successful Operation) रहा। बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने गुरुवार को बताया कि उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 99 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप को 16 रात अस्पताल में रहना पड़ा। पहले उन्हें निजी किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर हृदय रोग से संबंधित आगे की जांच और उपचार के लिए उन्हें सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग का कल (बुधवार) सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में हृदय का सफल ऑपरेशन हुआ।”

    बयान में कहा गया, ‘‘वह इलाज, आराम के लिए कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे।” लंदन में सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल, नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) अस्पताल है और यूरोप का सबसे बड़ा हृदय रोग अस्पताल है। ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग जून में 100 वर्ष के हो जाएंगे।