After the removal of Mark Asper, three of Trump's confidants were nominated for the post of defense minister

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald trump) ने ईमेल या चिट्ठी केजरिए मतदान (मेल-इन-बैलेट) (Mail-in-ballot) के सुरक्षित होने को लेकर संदेह व्यक्त किया और वह नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण  मतदान (मेल-इन-बैलेट) के सवाल को टालते नजर आए। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजों के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को लेकर किए गए सवाल पर ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम देखेंगे कि क्या होता है।

मैं ईमेल के जरिए मतदान को लेकर लगातार शिकायत कर रहा हूं और यह अनर्थ है..।” उनसे पूछा गया था, ‘‘राष्ट्रपति जी, चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हो, भले ही जीत हो, हार हो या मुकाबला बराबरी का रहे, क्या आप चुनाव के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का आज यहां वादा करते हैं?” ट्रम्प के जवाब से संतुष्ट ना होने पर पत्रकार ने फिर पूछा, ‘‘क्या आप सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का वादा करते हैं?” ट्रम्प ने इस पर सत्ता में दोबारा आने का विश्वास जाहिर किया। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘सत्ता का कोई हस्तांतरण नहीं होगा। सच कहूं तो यही सरकार बरकरार रहेगी।”(एजेंसी)