अमेरिका उच्चतम न्यायालय : ट्रंप करेंगे किसी महिला न्यायाधीश को नामित

Loading

वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald trump) ट्रंप उच्चतम न्यायालय (US Supreme Court) की न्यायाधीश रूथ बी गिन्सबर्ग (Ruth Bader Ginsburg) के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए किसी महिला उम्मीदवार को नामित करेंगे। ट्रंप ने शनिवार को उत्तरी कैरोलिना में एक चुनावी रैली में समर्थकों से कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह किसी को नामित करूंगा। मैं कह सकता हूं कि यह एक महिला होगी। कोई अगर मुझसे अभी पूछे तो मैं कहूंगा कि एक महिला पहले स्थान पर होंगी।” गिन्सबर्ग का कैंसर से शुक्रवार को निधन हो गया। वह 87 वर्ष की थीं।

अमेरिका की शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के पद पर पहुंचने वाली गिन्सबर्ग दूसरी महिला थीं। उन्होंने पूरी जिदंगी लैंगिक समानता की वकालत की और उनकी ख्याति सतर्क और संयमित न्यायाधीश की रही। ट्रंप ने कहा,‘‘ इस पूरी प्रक्रिया को ले कर हमारे मन में बेहद सम्मान है। यह अनेक बार हो चुका है और आप जानते हैं कि हर बार किसी को नामित किया गया है, और कई बार ऐसा हुआ कि यह राष्ट्रपति चुनाव वाले वर्ष में हुआ।” उन्होंने कहा कि अब तक किसी चुनाव वर्ष में उच्चतम न्यायालय के लिए 29 न्यायाधीश नामित किए जा चुके हैं। (एजेंसी)