pakistan-attack

Loading

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने आज यानी गुरुवार की सुबह ईरान (Iran) में हवाई हमले किये जिनमें चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल को यह जानकारी दी।

सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रजा मरहमती ने टेलीफोन पर एक साक्षात्कार में हताहतों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

जानकारी दें कि पाकिस्तान की वायु सेना ने ईरान के भीतर आतंकवादियों पर जवाबी हमले किए। विदेश मंत्रालय ने आज यानी गुरुवार को यह दावा किया। यह कार्रवाई मंगलवार को पाकिस्तानी धरती पर हुए ईरान के हमले के बाद की गई। दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में ईरान के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई थी। ईरान ने फिलहाल हमलों के संबंध में कुछ नहीं कहा है।

अब  इन हमलों से पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। पश्चिम एशिया में हमास और इजराइल के युद्ध के कारण पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण है और ऐसे में इन हमलों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है।(एजेंसी)