Rishi Sunak and Boris Johnson

    Loading

    ब्रिटेन : लिज़ ट्रस (Liz Truss) के PM बाद से स्तीफा देने के बाद ब्रिटेन (Britain) में सियासी हलचल तेज जो गई है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए रविवार को घोषणा की कि वह कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के नेतृत्व की दौड़ में नहीं उतरेंगे।  

    सबसे आगे चल रहे ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने जाने के करीब पहुंच गए हैं। जॉनसन (55) ने दावा किया कि उन्होंने 100 सांसदों की सीमा पार कर ली है, लेकिन टोरी (कंजरवेटिव) पार्टी की एकता के हित में उन्होंने आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। एक बयान में जॉनसन ने कहा कि उन्होंने 102 नामांकन की बहुत उच्च बाधा को पार कर लिया है। 

    जिसके बाद वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह इसके लिए सही समय नहीं है।जॉनसन ने ‘पार्टीगेट’ कांड के बाद जुलाई में इस्तीफा दे दिया था जिसमें जॉनसन पर कथित रूप से कोविड-19 लॉकडाउन संबंधी कानून तोड़ने का आरोप लगा था। (एजेंसी)