China
File Photo

    Loading

    बीजिंग. चीन (China) में कोरोना वायरस संक्रमण (China Corona Cases) के 46 नये मामले सामने आए हैं। इनमें 20 मामले एक दक्षिणी प्रांत में स्थानीय स्तर पर फैले संक्रमण के हैं जहां अधिकारी प्रकोप को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि स्थानीय रूप से फैले संक्रमण के 19 मामले फूजियान प्रांत के पुतियान में सामने आए हैं और एक मामला पास के कुआनझोउ में सामने आया। इसने बताया कि संक्रमण के अन्य सभी मामले विदेशों से आए लोगों में हैं। चीन में अब तक 95,1999 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 4,636 मरीजों की मौत हुई है। किसी नये मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह रोग नियंत्रण कार्य की निगरानी के लिए विशेषज्ञों को पुतियान भेज रहा है। (एजेंसी)