who-classifies-omicron-sub-variant-jn-1-as-variant-of-interest

Loading

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कोरोना वायरस के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में क्लासिफाइड किया है। साथ ही कहा कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा नहीं है। स्वास्थ्य  संगठन ने कहा, ”मौजूदा साक्ष्यों के आधार पर जेएन.1  से उत्पन्न अतिरिक्त वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में कम माना गया है।”

केरल में पाया गया जेएन.1 का पहला मामला

उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर को देश में केरल से जेएन. 1 वेरिएंट का पहला मामला सामने आया था। राज्य में एक 79 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई थी। पहला मामला सामने आने के बाद कई राज्य अलर्ट हो गए थे।

केंद्र ने जारी किये दिशा निर्देश 

इसी बीच, बीते सोमवार को केंद्र सरकार ने कोरोना की स्थिति पर निगरानी रखने और अलर्ट रहने से संबंधित सलाह राज्यों के लिए जारी की थी। केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे आरटी-पीसीआर समेत पर्याप्त टेस्ट सुनिश्चित किए जाएं और पॉजिटिव नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजे जाएं।