Corona Test

Loading

यवतमाल. जिले के कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 113 तक पहुंच गई है. हालांकि यवतमाल के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि स्थानीय सरकारी चिकत्सिा महावद्यिालय में कोरोना जांच के लिए आयुष की ओर से मंजूरी प्रदान की गई है. अतर्‍ शीघ्र ही कोरोना लैब साकार होगी और मरीजों के स्वैब की जांच यहीं पर हो सकेगी, अखिल भारतीय आयुर्वज्ञिान संस्थान नागपुर ने अस्थायी रूप से अत्यावश्यक स्थिति में कोरोना टेस्ट की मंजूरी दी है. इस संबंध में पत्र 23 मई को वसंतराव नाईक सरकारी चिकत्सिा महावद्यिालय को प्राप्त हुआ है.

इसके अलावा जांच के लिए आवश्यक 50 कार्टेज उपलब्ध हैं. लेकिन इसकी गति धीमी है. दिन में 15 नमूनों की जांच की जाएगी. वर्तमान में स्वैब जांच के लिए नागपुर भेजे जा रहे हैं. बीच में अकोला में भी नमूने भेजे गए थे. फिलहाल 15 नमूनों की जांच करने के लिए एम्स के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. मीना मश्रिा ने मंजूरी दी है. आवश्यक मशीनरी पहुंची इंस्टॉलेशन का इंतजार यवतमाल में कोविड टेस्ट के लिए लैब तैयार करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है. जिला प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक निधि उपलब्ध करा दी है. सिंगापुर से कोविड लैब के लिए आवश्यक मशीनरी यहां पहुंच चुकी है. कोल्ड सेट्रफ्यिूज आना शेष है, वह आते ही अगले सप्ताह में मशीनरी इस्टॉल कर जांच शुरू करने की उम्मीद जताई गई है.