yavatmal

Loading

यवतमाल. बेमौसम हुई बारीश ने फसल का 100 फिसदी नुकसान हुआ है. किसान आज आर्थिक संकट में है. ऐसी स्थिति में फसल का निरिक्षण कर  प्रति हेक्टेयर 25 हजार रू. की सहायता देने की मांग एसडीओ को अर्थ एवं निर्माणकार्य सभापति तथा यवतमाल जिला अखिल कुणबी संस्था के अध्यक्ष राम देवसरकर ने किया है.

 बारीश की वजह से उमरखेड एवं महागांव तहसील के सोयाबीन, कपास, तुअर इस फसल का काफी नुकसान हुआ है. कुछ किसानों का सोयाबीन खेतों में ही पडा है. इन किसानों को आर्थिक आधार देने की जरूरत होने की बात ज्ञापन में कही गई. 

ज्ञापन सौपते समय किसान राम कदम, भगवान माने, सतीश राणे, प्रवीण कलाने, विनायक कदम, सचिन देवसरकर, पंकज शिंदे, सचिन वानखेडे, सदर्शन पाटील, ज्ञानेश्वर शिंदे, गणराज कदम, विकास डोलस, अनंता कनवाले, श्याम धात्रक, सुदर्शन वानखेडे, परसराम रावते उपस्थित थे.