स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की घोषणा, महाराष्ट्र में 18+ के लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य में 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों के टीकाकरण (Vaccination) पर रोक लगा दी है। टीके की कमी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने इस बात की जानकारी दी। 

    टोपे ने बताया, “टीका की कमी के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा आयु वर्ग के लिए खरीदी गई सभी खुराक अब 45+ श्रेणी के लिए दी जाएंगी।”

    20 मई के बाद शुरू होगा फिर से 

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आडार पूनावाला ने मुख्यमंत्री को 20 मई के बाद कोविशिल्ड की महाराष्ट्र को 1.5 करोड़ खुराक देने का वादा किया है। हम टीका प्राप्त करने के बाद 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करेंगे।”

    31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन 

    राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को रोक लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान लगाए प्रतिबंध पहले की तरह लागु रहेंगे। ज्ञात हो कि, 15 मई को लगाए लॉकडाउन की अवधी समाप्त हो रही है। 

    राज्य में फिर बढ़ने लगे मामले 

    पिछले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद एक बार फिर से राज्य में मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार बुधवार को राज्य में 46,781 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान करीब 816 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल संख्या और मरने वालों का आंकड़ा क्रमशः 52,26,710 और 78,007 पहुंच गए हैं। 

    इस दौरान करीब 58,805 लोग ठीक भी हुए हैं, राज्य में अभी तक 46,00,196 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। महाराष्ट्र में अभी भी 5,46,129 एक्टिव मामले हैं।