accident
File Photo

    Loading

    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले (Nagaur District) में शनिवार सुबह सड़क हादसे (Accident) में चार लोगों की मौत (Death) हो गई और तीन लोग घायल (Injured) हो गए। पुलिस (Rajasthan Police) ने यह जानकारी दी।

    पुलिस ने बताया कि जोधपुर बाइपास पर यह हादसा संभवत: घने कोहरे की वजह से एक बस और कार की टक्कर के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    बता दें कि, राजस्थान के अनेक हिस्सों में शीतलहर एवं कोहरे का प्रकोप जारी है। राज्य में शुक्रवार रात सीकर 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के चित्तौड़गढ़, फतेहपुर (सीकर), नागौर, डबोक और अंता (बारां) में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2, 3.4, 3.9, 4.4 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ऐरनपुरा (पाली), पिलानी और जयपुर में रात का तापमान क्रमश: पांच, 6.9 और 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार राज्य में अभी मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा।