Nitin Gadkari
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Loading

13,84,550 रु. है गडकरी की कमाई
1.32 करोड़ रु. की अचल संपत्ति
22.50 लाख रु. अचल संपत्ति के विकास पर लगाए

नागपुर: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को नागपुर लोकसभा सीट (Nagpur Lok Sabha Seat) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें उन्होंने बताया है कि वर्ष 2022-23 के दौरान उन्होंने 13.84 लाख रुपये आय का रिटर्न दाखिल किया है. पिछले 5 वर्षों के दिए आंकड़ों से पता चलता है कि गडकरी की कमाई 11.63 लाख से 13.84 लाख रुपये के बीच ही रही है. पत्नी कंचन गडकरी की कमाई भी 40 लाख के आसपास है. यानी पत्नी की कमाई गडकरी से अधिक है. मा किए गए एफिडेविट के अनुसार गडकरी ने 1.66 करोड़ रुपये का कर्ज विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों से लिया है. पत्नी के नाम 38 लाख रुपये का कर्ज है.

1.32 करोड़ की अचल संपत्ति

गडकरी ने बताया है कि उनके पास खुद की 1.32 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि कंचन गडकरी के नाम 1.24 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. अचल संपत्ति की कुल लागत 52 लाख रुपये है, जबकि पत्नी के नाम 4.40 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. 22.50 लाख रुपये अचल संपत्ति के विकास और विस्तार पर लगाए जा रहे हैं. पत्नी 38 लाख रुपये इस मद में खर्च करने जा रही हैं. गडकरी के पास जो संपत्ति है उसकी कुल कीमत 4.95 करोड़ रुपये है, जबकि पत्नी कंचन के पास 7.99 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. गडकरी को जो आय हो रही है उसका मुख्य स्रोत कृषि और किराया है.

12,300 रुपये हैं नकद

एफिडेविट के अनुसार गडकरी के पास कुल 12,300 रुपये नकद राशि है, जबकि पत्नी के पास 14,750 रुपये नकद राशि बताई गई है. विभिन्न बैंकों में विभिन्न रूप से 49 लाख रुपये जमा हैं और पत्नी के नाम पर 16 लाख रुपये का जमा हैं. गडकरी ने व्यापार में 1.99 लाख रुपये का निवेश किया है, जबकि पत्नी ने 3 लाख रुपये का.

29 लाख के वाहन

गडकरी के पास 1994 में पंजीकृत एम्बेसडर कार है जिसकी कीमत 10,000 रुपये है. इसके अलावा गडकरी के पास होंडा, इसुजू, इन्नोवा, महिंद्रा की गाड़ियां हैं जिनकी कुल कीमत 29.40 लाख रुपये है.

31 लाख की मूल्यवान वस्तु

जानकारी के अनुसार गडकरी के पास 31 लाख रुपये मूल्य की मूल्यवान वस्तु या सोना है, पत्नी के पास नहीं है. इसी प्रकार गडकरी के पास सोने के गहने नहीं हैं, जबकि पत्नी के नाम पर 456.78 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 31.10 लाख रुपये है. कुल मिलाकर गडकरी के पास 1.25 करोड़ की संपत्ति है, जबकि पत्नी के नाम 95 लाख रुपये की संपत्ति है.