SP changed candidate from Shahjahanpur Lok Sabha seat gave chance Jyotsna Gond, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड

Loading

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी (SP) ने शाहजहांपुर लोकसभा सीट (Shahjahanpur Lok Sabha seat) से अपना उम्मीदवार बदलते हुए अब ज्योत्सना गोंड को मौका दिया है। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सपा की ओर से 22 अप्रैल को राजेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अंतिम समय में 24 अप्रैल को सपा की ओर से ज्योत्सना गोंड ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया जिसके चलते राजेश कश्यप का नामांकन जांच के बाद निरस्त कर दिया गया।

राजेश कश्यप हो गये निर्दलीय

अधिकारी ने बताया कि जब सपा की ओर से दूसरे प्रत्याशी ज्योत्सना को अधिकृत किया गया तब पूर्व में नामांकन करने वाले प्रत्याशी राजेश कश्यप निर्दलीय हो गये। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक होते हैं जो उनके नामांकन में नहीं थे, ऐसे में राजेश का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।

सपा ने ज्योत्सना गोंड पर लगाया मुहर

सपा की जिला इकाई के अध्यक्ष तनवीर खान ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी निर्णय है उसका स्वागत है। खान ने कहा कि अगर नामांकन निरस्त होने के बाद किसी के मन में कोई मनमुटाव है तो उसे मिल बैठकर दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम शाहजहांपुर में चुनाव में बेहतर स्थिति में है और सपा की अधिकृत प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड ही हैं।

खेल हो गया पता भी नहीं चला

नामांकन खारिज होने के बाद राजेश कश्यप ने आरोप लगाया कि गोंड से नामांकन दाखिल कराया गया और मेरा पर्चा खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी और मेरे साथ क्‍या खेल खेला गया है, इसका भी नहीं पता चला। नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को की गई और शाहजहांपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।