BDD Chawl Redevelopment

Loading

नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई: 
म्हाडा द्वारा डिलाईल रोड, दादर और वर्ली के बीडीडी चाल के पुनर्विकास का काम शुरू किया गया है। वर्ली के काम ने तो अच्छी गति भी पकड़ ली है। निर्माण कार्य की यही गति रही तो दिसंबर 2024 तक कुछ निवासी अपने घर में प्रवेश कर सकेंगे। 
अखिल बीडीडी चाल किरायेदार अधिकार संरक्षण समिति से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ली पुलिस मैदान में 8वीं विंग का निर्माण तेजी से चल रहा है और डी और ई विंग की फिनिशिंग का काम शुरू हो गया है। बाकी विंग का निर्माण भी तेजी से चल रहा है और दिसंबर 2024 तक बिल्डिंग 30, 31, 36, 8, 9, 11  निवासी अपने 500 वर्ग फीट के घर में रहेंगे। बता दें कि बीडीडी चॉल नंबर 34, 35, 37, 38 के निवासी किराया स्वीकार कर शिफ्ट हो रहे हैं। 

आगे के निर्माण के लिए जल्द ही इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया जाएगा और वहीं पर पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा। साने गुरुजी मैदान के आसपास की इमारतें 104, 108, 109 को खाली करा लिया गया और ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा 90, 91, 92, 93 के निवासी किराया लेकर शिफ्ट हो रहे है। 

हॉस्टल चाल नंबर 116, 117 के मैदान में निर्माण शुरू हो गया है। म्हाडा अधिकारियों के बीच बीडीडी चाल नंबर 78 से 82 और 57 से 61 को जल्द ही लॉटरी के माध्यम से पुनर्वास करने को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि पार्किंग का मुद्दा सामने आ रहा है और इसे ऑल बीडीडी चाल किरायेदार अधिकार संरक्षण समिति के माध्यम से प्रशासनिक स्तर पर उठाया जा रहा है।