मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी सर्वेक्षण को आशा सेविकाओं का तीव्र विरोध

Loading

जिला आशा कर्मचारी संगठन की ओर से जिला परिषद में जोरदार आंदोलन

अहमदनगर. कोरोना महामारी के मद्देनजर शुरू किए गए मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान के सर्वेक्षण का काम करने के लिए आशा सेविकाओं ने तीव्र विरोध किया है. सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आशा सेविकाओं ने 1 दिन काम बंद आंदोलन करने के साथ ही अहमदनगर जिला आशा कर्मचारी संगठन की ओर से जिला परिषद कार्यालय के सामने जोरदार आंदोलन किया गया.

इस समय संगठन की ओर से जिला परिषद प्रशासन को एक ज्ञापन  भी दिया गया.संगठन  की कार्याध्यक्षा सुवर्णा थोरात,जिला सेक्रेटरी एड.सुधीर टोकेकर,कोमल कासार,रुपाली बनसोडे, विजया लंके,काम्रेड अंबादास दौंड,सुनंदा भोसले समेत आशा सेविका उपस्थित थे.

ज्ञापन में कहा गया है कि मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत राज्य सरकार ने आशा सेविकाओं पर सर्वेक्षण का काम सौंपा है. आशा वर्कर और आशा गुट प्रवर्तकों को यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं है. इस कारण आयटक संगठन ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए देशव्यापी आंदोलन का आयोजन किया था. नगर जिले की सभी आशा सेविकाओं ने इस आंदोलन में भाग लेकर काम बंद किया था. जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी जगन्नाथ भोर को ज्ञापन सौंपा गया.