कृषि विभाग के साथ समन्वय से रबी सीजन को सफल करेंगे

Loading

अहमदनगर. इस वर्ष खरीफ फसल सीजन के दौरान महाराष्ट्र में अधिक बारिश हुई है. बारिश के कारण जमीन की नमी की स्थिति का फायदा लेना आवश्यक है. राज्य सरकार के कृषि विभाग के साथ समन्वय से आगामी रबी फसल का सीजन सफल करेंगे. ऐसा विश्वास राहुरी के महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के संशोधन संचालक डॉ.शरद गडाख ने किया.

महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित एक दिवसीय रबी फसल सेमिनार में डॉ.गडाख बोल रहे थे. राज्य सरकार के विस्तार और प्रशिक्षण संचालक डॉ. नारायण शिसोदे, कुलसचिव मोहन वाघ, महाबीज के महाव्यवस्थापक डॉ.प्रफुल्ल लहाने, दशरथ तांभाले, संजीव पडवल, दिलीप झेंडे,डॉ.प्रमोद रसाल,डॉ.मिलिंद अहिरे, डॉ.श्रीमंत रणपिसे,डॉ.राजेंद्र सूर्यवंशी,डॉ.मुरलीधर महाजन,डॉ.पंडित खर्डे आदि उपस्थित थे.इस सेमिनार में डॉ.गडाख समेत मान्यवरोंने विस्तार से मार्गदर्शन किया.डॉ.सचिन सदाफल,डॉ.गोकुल वामन,डॉ.अन्सार अत्तार ने समन्वयक के रूपमें काम देखा.डॉ.महाजन ने प्रस्तावना की.डॉ.पंडित खर्डे ने आभार व्यक्त किए.डॉ.भगवान देशमुख ने सूत्रसंचालन किया.