Meeting of District Development Coordination Committee, Union Minister of State Dhotre took stock

Loading

अकोला. केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे के प्रयास से स्थानीय सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में सैमसंग कंपनी द्वारा 1.25  करोड़ रु. मूल्य की उपकरण सीएसआर के माध्यम से देने की मंजूरी दी गई है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी के कक्ष में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने की. 

बैठक में विधायक रणधीर सावरकर, सरकारी चिकित्सा मवि की अधिष्ठाता डा. मीनाक्षी गजभिये, डॉ.कुसुमाकर घोरपडे, जिला शल्य चिकित्सक डा. राजकुमार चव्हान प्रमुखता से उपस्थित थे. 

 मरीजों को होगा लाभ 

सरकारी चिकित्स मवि में यह उपकरण लगाने के लिये जगह उपलब्ध करवाने तथा इस प्रस्ताव को वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी लेने के संदर्भ में अधिष्ठाता को निर्देश दिये गये हैं. इस उपकरण से मरीजों को काफी लाभ होगा, तथा सोनोग्राफी के समान विविध सुविधाएं एवं सहुलियतें प्राप्त होगी. प्राप्त उपकरणों में अल्ट्रा साउंड मशीन, मोबाइल डिजिटल रेडिओग्राफी मशीन, एसी, एलईडी, टीवी, रेफ्रिजरेटर, लेसर प्रिंटर, थर्मल प्रिंटर,युपीएस स्टॅबिलायझर, अँटीरेडीएशन कीट और एअर प्युरिफाय का समावेश है.