corona virus

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार 12 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 125 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व बुधवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 20 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 110 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 6 महिला व 9 पुरुषों का समावेश है. जिसमें केशव नगर, कौलखेड, तारफैल, शास्त्री नगर, दूधलाम, बीएसएनएल वसाहत कृषि नगर, लक्ष्मी नगर, तुकाराम हॉस्पिटल परिसर, शिवनी, राजेश्वर मंदिर परिसर व पातुर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,620 तक पहुंच गई है.

20 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 20 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 4, कोविड केयर सेंटर मूर्तिजापुर से 2, ओजोन हॉस्पिटल से 7, आयकॉन हॉस्पिटल से 1 व होटल रिजेंसी से 6 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,114 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

223 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 8,620 तक पहुंच गई है. अब तक 283 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,114 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 223 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.