जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 पॉजिटिव

Loading

अकोला. कोरोना संक्रमण जांच के लिए जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट चलाई जा रही है. इसमें 5 दिसंबर की देर शाम 228 व्यक्तियों की जांच में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिस का आज के रिपोर्ट में समावेश किया है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे ने दी है.

जिले में बालापुर 3, बार्शीटाकली 62, पातुर 3, तेल्हारा 25, मूर्तिजापुर में 39 व्यक्ति व 48 स्वास्थ्य कर्मचारियों की जांच की गई है, जिसमें किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव नही आई है. अकोला आईएमए में 12 व्यक्तियों की जांच की गई है, जिसमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. सरकारी मेडिकल कालेज में 33 व्यक्तियों की जांच की गई है, जिसमें 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. हेडगेवार प्रयोगशाला में 3 व्यक्तियों की जांच की गई है, जिसमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिले में 228 व्यक्तियों की जांच में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

अब तक 1,819 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव 

अब तक जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट व्दारा 26,062 व्यक्तियों की जांच में 1,819 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.