corona

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार 25 नवंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 844 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 70 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व मंगलवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 18 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 88 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 774 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 35 महिलाओं व 35 पुरुषों का समावेश है. जिसमें सिंधी कैम्प, कौलखेड, शंकर नगर, रणपिसे नगर, गोरक्षण रोड, पातुर, गिरी नगर, जीएमसी क्वॉर्टर, अकोट, जीएमसी, शिवर, शिवाजी नगर, शिर्ला अंधारे, आस्टूल, रतनलाल प्लॉट, डाबकी रोड, शिवाजी नगर, मलकापुर, जठारपेठ, प्रभात किड्स, कौलखेड, कुंभारी, अमाख्या प्लॉट, अकोट, ग्राम लोहगड बार्शीटाकली, ग्राम धाबा बार्शीटाकली, तेल्हारा, पातुर, अकोट रोड, हिंगणा रोड, विद्युत नगर, ग्राम रिधोरा बालापुर, पत्रकार कालोनी, खिरपुरी, ग्राम लोहारा बालापुर, ग्राम बंबर्डा अकोट, मलकापुर रोड, दुर्गा चौक, बालापुर, गोरक्षण रोड, ग्राम किनखेडपुर्णा अकोट व बड़ी उमरी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,208 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें पंचशील नगर, सिविल लाइन निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक 289 मरीजों को मौत हो गई है.

13 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान 13 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 7, कोविड केयर सेंटर मूर्तिजापुर से 2, आयकॉन हॉस्पिटल से 2, होटल रिजेन्सी से 1, ओजोन हॉस्पिटल से 1 मरीज का समावेश है. अब तक 8,342 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

577 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,208 तक पहुंच गई है. अब तक 289 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,342 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 577 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.