eople are facing problems due to closure of railway facility, demand to start Godavari and Kamayani

    Loading

    अकोला. मुंबई और उसके उपनगरों में बारिश से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और अकोला से मुंबई जाने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. चारों ट्रेनें मुंबई से रवाना होने वाली थीं, लेकिन इन ट्रेनों के रद्द होने से अकोला में यात्रियों की यात्रा व्यवस्था बाधित हो गई है. शनिवार को कई जगहों पर तेज बारिश हुई. आधी रात के बाद मुंबई और उसके उपनगरों के कई हिस्सों में बारिश हुई. कई इलाकों में पानी भर गया.

    इससे रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. भारी बारिश के चलते रविवार को मुंबई से निकलने वाली कुछ ट्रेनों को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है. ट्रेन क्र. 02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया विशेष यात्रा अकोला स्टेशन से सोमवार को रद्द कर दी गई है. ट्रेन क्र. 02169 मुंबई-नागपुर स्पेशल ट्रेन रविवार को रद्द कर दी गई है. ट्रेन क्र. 02105 मुंबई-गोंदिया और ट्रेन नंबर 02111 मुंबई-अमरावती विशेष यात्रा रविवार को रद्द कर दी गई.