Corona is again intimidating in Delhi, 144 new cases surfaced, one more patient died
File Photo

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार 5 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 291 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 25 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शुक्रवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 31 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 266 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 8 महिलाओं व 17 पुरुषों का समावेश है. जिसमें कौलखेड, राम नगर, गजानन नगर डाबकी रोड, लक्ष्मी नगर, पातुर, डाबकी रोड, काँग्रेस नगर, आदर्श कालोनी, तोष्णीवाल लेआऊट, सिंधी नगर, पारस, ग्राम बापरी मूर्तिजापुर, ग्राम उमरा पातुर, ग्राम साष्टी पातुर, ग्राम तुलंगा पातुर, बार्शीटाकली, बाजोरिया नगर, छोटी उमरी, कैलास टेकडी निमवाडी व कवर नगर के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,626 तक पहुंच गई है.

2 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें पंचशील नगर निवासी 72 वर्षीय पुरुष मरीज व ग्राम धारेल अकोट निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 298 मरीजों की मौत हो गई है.

15 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान 15 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 8, आयकॉन हॉस्पिटल से 1, होटल स्कायलार्क से 2, अकोला एक्सीडेंट क्लिनिक से 1 व बिर्हाडे हॉस्पिटल से 3 मरीजों का समावेश है. अब तक 8,694 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

634 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 9,626 तक पहुंच गई है. अब तक 298 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 8,694 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 634 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.