Indian nurse dies in Covid-19 in Oman

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 13 अक्टूबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 170 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 46 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 137 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 11 महिला व 22 पुरुषों का समावेश है. जिसमें माना, अधिकारी निवास सिंधी कैम्प, मूर्तिजापुर, शिवर, बार्शीटाकली, जउलका, तेल्हारा, सावरगांव, शिर्ला, फडके नगर, देवराव बाबा चाल, छोटी उमरी, गीता नगर, वृंदावन नगर, तलेगांव बाजार, हिरवखेड, रामदासपेठ, बड़ी उमरी, गौरक्षण रोड, सिंधी कैम्प, जिला परिषद कालोनी व खडकी के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,866 तक पहुंच गई है.

4 मरीजों की मौत
इस दौरान कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम कापशी पातुर निवासी 54 वर्षीय पुरुष मरीज, खडकी खदान निवासी 64 वर्षीय पुरुष मरीज, सिविल लाइन निवासी 30 वर्षीय महिला मरीज व बार्शीटाकली निवासी 56 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन 4 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 260 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. 

47 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
इस दौरान 47 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 31, कोविड केयर सेंटर अकोला से 4, उपजिला अस्पताल मूर्तिजापुर से 4, आयकॉन हॉस्पिटल से 2, ओजोन हॉस्पिटल से 4, सुर्यचंद्रा हॉस्पिटल से 3 व होटल रिजेन्सी से 1 मरीज का समावेश है. अब तक 7,227 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  

379 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,866 तक पहुंच गई है. अब तक 260 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 7,227 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 379 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.