coronavirus

Loading

अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी कायम है. रविवार 24 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 1230 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 50 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटिजन टेस्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 53 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 1180 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज पाजिटिव मरीजों में 20 महिला व 30 पुरुषों का समावेश है.

जिसमें मलकापुर के 5, गोरक्षण रोड के 3 तथा शेष जि.प. प्रायमरी उमरी, कालवडी तह.अकोट, खदान, दहिगांव तह. तेल्हारा, बोरगाव मंजू, परिवार कालोनी, अकोट, बोरमाली, जि.प. स्कूल कौलखेड, जि.प. कासली बु., बालापुर, स्वालंबी नगर, मलकापुर व खड़की के प्रत्येक 3, अकोट, कौलखेड व गीता नगर के प्रत्येक 2 तथा शेष कवठा, घोडेगाव तह. तेल्हारा, मालेगांव तह. तेल्हारा, अकोला जहागीर, गोकुल कॉलनी, शास्त्री नगर, अनंत नगर, तोष्णीवाल लेआऊट, बालाजी नगर, अप्पा मंगल कार्यालय समीप, सिंधी कॅम्प, बोरगाव खुर्द, राजनखेड तह. बार्शीटाकली, गजानन नगर, गोरक्षण रोड व जठारपेठ के प्रत्येक एक मरीज शामिल है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 11,391 तक पहुंच गई है.

उपचार के दौरान एक मरीज की मौत

इस बीच आज उपचार के दौरान निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत होने की जानकारी मिली है. यह मरीज लाडपुर कांजरा तहसील मुर्तिजापुर का 65 वर्षीय व्यक्ति था. उपचार के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गयी. 

18 मरीजों को डिस्चार्ज 

इस दौरान 18 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 9, आयकॉन हॉस्पिटल से 1, स्कायलार्क हॉस्पिटल से दो तथा होम आयसोलेशन की समयावधि पूर्ण कर चुके 6 व्यक्तियों का समावेश है. इस तरह 18 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 10,402 हो गयी है.

अब तक 332 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अभी 657 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.