अकोला में शुरू हुआ लाकडाउन, जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें

    Loading

    • सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगी
    • दोपहर 3 बजे के बाद रहेगा कर्फ्यू 

    अकोला.  अकोला के जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने आज एक नया सुधारित आदेश जारी किया है. उस आदेश के अनुसार किराणा आदि जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक शुरू रहेंगी. जीवनावश्यक वस्तुओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे. जिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि यह आदेश 28 फरवरी 2021 तक लागू रहेगा.

    होटल रेस्टारंट का समय बढ़ाया 

    इस आदेश के अनुसार सभी होटल, रेस्टारंट आज से सुबह 9 से रात 9 बजे तक शुरू रहेंगे. लेकिन यह सिर्फ पार्सल सेवा के लिए शुरू रहेंगे. आज के इस आदेश द्वारा होटल और रेस्टारंट का समय बढ़ाया गया है. दूध बिक्री की घर पहुंच सेवा का वितरण सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा.

    इस की अनुमति रहेगी. सभी निजी व चिकित्सा सेवा, पशु चिकित्सक सेवा उनके समय के अनुसार शुरू रहेंगे. सभी अस्पताल व अस्पताल से संबंधित सेवा उनके नियमित समय के अनुसार शुरू रहेगी. कोई भी अस्पताल बंद का आधार देकर रोगियों को मना नही कर सकेगा. मेडिकल स्टोअर्स जिन्हें 24 घंटे शुरू रखने की अनुमति है, वहीं शुरू रखेंगे. अन्य मेडिकल स्टोअर्स सुबह 8 से दोपहर 3 बजे शुरू रहेंगे. 

    शहर में 5 पेट्रोल पंप सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक शुरू

    अकोला शहर में वजीफदार पेट्रोल पंप, वसंत देसाई स्टेडीयम के पास, वजीफदार पेट्रोल पंप अलसी प्लॉट, केबिको पेट्रोल पंप शिवाजी महाविद्यालय के सामने, औद्योगिक क्षेत्र के पंप, न्यू अलंकार सर्वो पेट्रोल पंप वाशिम बायपास सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक आवश्यक सेवा के लिए शुरू रहेंगे. इसी तरह जिले की प्रत्येक तहसील में एक पेट्रोल पंप शुरू रहेगा. इस बारे में एसडीओ स्वतंत्र आदेश जारी करें. 

    परीक्षाएं समय पर होंगी

    इस आदेश के अनुसार 23 फरवरी से 1 मार्च तक सम्पन्न होनेवाली पूर्व नियोजित परीक्षाएं जो टाईम टेबल दिया है, उसी समय के अनुसार होंगी. सभी परीक्षार्थी अपना हॉल तिकट व उनके पालकों के पास उनका पहचान पत्र होना जरूरी है.

    कृषि सेवा केंद्र शुरू रहेंगे

    कृषि सेवा केंद्र व कृषि सामग्री से संबंधित दुकानें, कृषि प्रक्रिया उद्योग सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक शुरू रहेंगे. इसी तरह चिकन, मटन व अंडा बिक्री की दुकानें सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक शुरू रहेंगी.