Prevent spread of corona infection in rural parts - MLA Savarkar gave instructions to plan measures

Loading

अकोला. ग्रामीण भागों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. उसे  रोकने के लिए उपाय योजना करने का आह्वान जिला भाजपाध्यक्ष विधायक रणधीर सावरकर ने किया है. वे दहिहांडा की स्थिति का जायजा ले रहे थे. दहिहांडा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से ग्रामीणों में चिंता का वातावरण है.  4 मरीज संक्रमित मिलने से विधायक सावरकर ने ग्रामीणों व अधिकारियों से चर्चा की. दहिहांडा के मरीजों के संपर्क में 25 नागरिक आने से उनको क्वारंटाइन करने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को तुरंत सूचित किया. गांव के व्यापारी, परिसर के नागरिक तथा संपर्क के संदिग्ध व्यक्तियों की रैपिड टेस्ट लेने की शुरुआत की है. 

प्रत्येक परिवार की होगी जांच
गांव के प्रत्येक परिवार की स्वास्थ्य जांच करने की आदेश सावरकर ने दिए हैं. कोविड-19 मरीजों पर उपचार व सर्वेक्षण के लिए कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी, आशा वर्कर्स तथा संबंधितों को विधायक सावरकर ने फेस शील्ड, फेस मास्क वितरित  किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना कर स्वच्छता रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही ग्रामीणों को शुद्ध जलापूर्ति करने के भी आदेश दिए. ग्रामीणों  से सरकारी नियमों का पालन करने का आह्वान किया है.

 इस अवसर पर विजय सोलंके, गणेश पोटे, दिलीप मिश्रा, डा. मनोहर चाकोते, गोपाल पेठे, संतोष शिवरकार, किशोर बुले, सरपंच शांताराम दंदी, उपसरपंच अनामतभाई, ग्रापं सदस्य संतोष मोहोरकार, गजानन वानखडे, प्रसाद रोठे, सुशील सहगल, राजू लोने, प्रकाश मोरे, खालिदभाई, नीलेश जैन, मनोज अग्रवाल, सुभाष भांडे, आशीष मगर, अशपाक, सुनील पोटे, संतोष मेंढे, सुनील गायगोल, गजानन गोतमारे, मोण्डोकर, सै. लियाकतभाई, रहीम , वसीम, अंकुश ढोकने, राजू लाल, दिनेश डाहाके, कुशल जैन, प्रशांत गवली, छोटू पांडे, विवेक भरणे, पुलिस उपनिरीक्षक भिलावेकर, नायब तहसीलदार आत्राम, मंडल अधिकारी काले, पटवारी देशपांडे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी बनसोड, वैद्यकीय अधिकारी कलसकर, विस्तार अधिकारी रूद्रकार, ग्रामविकास अधिकारी वसु उपस्थित थे.