स्वास्थ्य सेवा मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण का लाभ लें, जिलाधिकारी नीमा अरोरा का आहवान

    Loading

    • प्रशिक्षणार्थियों को इंडक्शन किट का वितरण 

    अकोला. मुख्यमंत्री महास्वास्थ्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत जिले के 200 प्रशिक्षणार्थियों को मेडिकल ड्रेसर्स व मेडिकल रिकार्ड असिस्टंट पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवा अधिक मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण का लाभ लेने का आहवान कर प्रशिक्षणार्थियों को इंडक्शन किट का वितरण जिलाधिकारी नीमा अरोरा के हाथों किया गया है. 

    जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को 40 इंडक्शन किट का वितरण किया गया है. इस अवसर पर सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. मीनाक्षी गजभिये, उप अधिष्ठाता डा. कुसूमाकर घोरपडे, जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता केंद्र के सहायक आयुक्त डी. एल. ठाकरे, चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक डा. श्याम सिरसाम, डा. दिनेश नैताम, डा. अनंत धनवटे आदि उपस्थित थे. 

    स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र में कोविड-19 व संक्रमणजन्य रोग संबंधित निर्माण हुई स्थिति में कुशल मनुष्यबल उपलब्ध होने के लिए जिले में मुख्यमंत्री महास्वास्थ्य कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के अंतर्गत अब तक 200 प्रशिक्षणार्थियों को मेडिकल ड्रेसर्स व मेडिकल रिकार्ड असिस्टंट का नि:शुल्क प्रशिक्षण पूर्ण किया है.

    इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षणार्थियों को निजी अस्पताल में नौकरी मिलने के लिए मदद होगी. जिले के बेरोजगार विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण का लाभ लेने का आहवान जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त ठाकरे ने किया है.